Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कोकपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन आरोग्य समिति का गठन शनिवार को किया गया. जन आरोग्य समिति का गठन अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेश अनुरूप किया गया. समिति में अध्यक्ष के रूप में पार्षद हेमंत मुंडा, सचिव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्ञानेंद्र प्रसाद अखौरी एवं उपाध्यक्ष डा. गाेविंद किस्कू को बनाया गया. इसके साथ-साथ कई सदस्यों का भी चयन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्ञानेंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की पहल है कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले और स्वास्थ्य केंद्रों का रख-रखाव व दवाइयां एवं अन्य सामग्रियों के लिए विभाग द्वारा राशि भेजी गई है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-in-the-construction-of-the-airport-peoples-representatives-should-do-gram-sabha-in-ruashol-and-devshol-village-adm/">घाटशिला
: एयरपोर्ट निर्माण में जनप्रतिनिधि रुआशोल एवं देवशोल गांव में करें ग्रामसभा : एडीएम उस राशि को समिति के माध्यम से खर्च करना है. इस कारण समिति का गठन किया गया है. कोकपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक लाख 75 हजार रुपए स्वास्थ्य विभाग ने भेजे हैं. समिति को तय करना है कि यह राशि किस तरह खर्च होगी. पार्षद हेमंत मुंडा ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई, जर्जर भवन एवं टेबुल चेयर की समस्या है. इस राशि को इनमें खर्च किया जा सकता है. समिति की अगली बैठक में अन्य समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी. [wpse_comments_template]
घाटशिला : जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष बने पार्षद हेमंत मुंडा

Leave a Comment