Search

घाटशिला : बहरागोड़ा, चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंड की मतगणना शुरू

Ghatshila : घाटशिला कॉलेज में रविवार को चाकुलिया, बहरागोड़ा और धालभूमगढ़ प्रखंड की 2-2 पंचायतों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई है. चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी और बड्डी कानपुर कालापाथर, बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा और मुटूरखाम पंचायत और धालभूमगढ़ प्रखंड की जुनबनी और पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत की मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Ghatshila-counting-1-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" />   इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-beneficiaries-are-not-getting-ration-due-to-server-down-in-jawaharnagar/">जमशेदपुर

: जवाहरनगर में सर्वर डाउन होने से लाभुकों को नहीं मिल रहा राशन
वार्ड सदस्य के परिणाम की घोषणा की जा रही है, परंतु अभी तक मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम की घोषणा नहीं हुई है. कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी है. सभी परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp