Search

घाटशिला : महाष्टमी पूजन के लिए पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : शारदीय नवरात्र के महाष्टमी पूजन को लेकर सुबह से ही पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. महाष्टमी की पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु पुष्पांजलि दे रहे हैं. पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं का पुष्पांजलि संपन्न कराया जा रहा है. लोगों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-crowds-of-devotees-gathered-in-the-pandals-to-worship-maa-mahagauri/">जमशेदपुर

: पंडालों में मां महागौरी की पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़़
पावड़ा मैदान आयोजित फुलडूंगरी दुर्गा पूजा कमेटी के पंडाल में काफी संख्या में लोगों ने पुष्पांजलि दी. साथ ही साथ पंडाल के भीतर-बाहर लोगों की भीड़ लगी रही. भीड़ का सबसे बड़ा कारण यह देखने को मिला कि श्रद्धालु 2 वर्ष कोरोना काल के कारण उत्साह पूर्वक मां की आराधना नहीं कर पाए थे. लेकिन इस वर्ष बिना किसी पाबंदी के वे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-on-mahashtami-the-crowd-of-devotees-thronged-the-pandals-to-pay-floral-tributes/">गुड़ाबांदा

: महाष्टमी पर पंडालों में पुष्पांजलि देने के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp