Ghatshila (Rajesh Chowbey) : महाशिवरात्रि पर घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली. देर शाम तक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख शिवालय मऊभंडार शिव मंदिर, गोपालपुर स्थित शिव मंदिर, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव पार्वती मंदिर के अलावा राजस्टेट, लालड़ीह, कसीदा, काशीडांगा एवं टुमांगडुगी के शिवालय में लोगों ने जलाभिषेक किया.
इसे भी पढ़ें : JPSC की परीक्षा 17 मार्च को, एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं
गोपालपुर स्थित शिव मंदिर के पुजारी सनातन सतपति ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा कराया. शाम के समय महा आरती के बाद मंदिरों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. साथ ही साथ भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों के अलावा जमशेदपुर तथा कोलकाता के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत करेंगे.
इसे भी पढ़ें : रांची: बीते 5 सालों में निजी स्कूलों में गरीब बच्चों का नामांकन 50 फीसदी से भी कम
हैंडलजुड़ी, चुड़िंदा एवं बड़ाकुर्सी पंचायत में तालाब का शिलान्यास
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला के कृषि पशुपालन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत भूमि संरक्षण की ओर से शुक्रवार को हैंडलजुड़ी, चूड़िंदा एवं बड़ाकुर्सी पंचायत में तीन तालाब का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि के द्वारा किया गया. तीनों तालाब की प्राकल्लित राशि लगभग 51 लाख रुपया है. तालाब का निर्माण गांव की लाभुक समिति का गठन कर किया जाएगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने कहा कि वर्षो पुरानी तालाब निर्माण कार्य विधायक रामदास सोरेन के सौजन्य से सफल हो पाया है.
इसे भी पढ़ें : JPSC की परीक्षा 17 मार्च को, एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं
जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन ने कहा क्षेत्र के किसानों की मांग के अनुरूप निजी तलब का जीर्णोद्धार कार्य भी किया जा रहा है. किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. तालाब निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने विधायक रामदास सोरेन के प्रति आभार किया. इस मौके पर मुखिया आशा सिंह, पूर्व मुखिया हुडिंग सोरेन, मंगल सिंह, काली पद गोराई, रतन महतो, सुखलाल हांसदा, मंटू महतो, अपा हेंब्रम, अवनी महतो, दुर्गा चरण मुर्मू, अशोक महतो, नीलकंठ महतो, दुर्गा मुर्मू, देवलाल महतो, लखपति गिरी, फूलचंद टुडू, सचिन सरकार उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांची: बीते 5 सालों में निजी स्कूलों में गरीब बच्चों का नामांकन 50 फीसदी से भी कम
कृषि पशुपालन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत भूमि संरक्षण की ओर से शुक्रवार को हैंडलजुड़ी, चूड़िंदा एवं बड़ाकुर्सी पंचायत में तीन तालाब का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि के द्वारा किया गया. तीनों तालाब की प्राकल्लित राशि लगभग 51 लाख रुपया है. तालाब का निर्माण गांव की लाभुक समिति का गठन कर किया जाएगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने कहा कि वर्षो पुरानी तालाब निर्माण कार्य विधायक रामदास सोरेन के सौजन्य से सफल हो पाया है. जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन ने कहा क्षेत्र के किसानों की मांग के अनुरूप निजी तलब का जीर्णोद्धार कार्य भी किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा-आरा-बक्सर एक्सप्रेस को सांसद ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. तालाब निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने विधायक रामदास सोरेन के प्रति आभार किया. इस मौके पर मुखिया आशा सिंह, पूर्व मुखिया हुडिंग सोरेन, मंगल सिंह, काली पद गोराई, रतन महतो, सुखलाल हांसदा, मंटू महतो, अपा हेंब्रम, अवनी महतो, दुर्गा चरण मुर्मू, अशोक महतो, नीलकंठ महतो, दुर्गा मुर्मू, देवलाल महतो, लखपति गिरी, फूलचंद टुडू, सचिन सरकार उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांची: बीते 5 सालों में निजी स्कूलों में गरीब बच्चों का नामांकन 50 फीसदी से भी कम
घाटशिला : दामपाडा क्षेत्र में महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घाटशिला प्रखंड के दामपाडा क्षेत्र के विभिन्न गांव में महिला समूह की सदस्यों ने शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली. रैली का आयोजन आरडीए संस्था एवं दलमा महिला मंडल बाराजुड़ी घाटशिला के पदाधिकारी के द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए आरडीए के कार्यकर्ता तपन वर्मन ने बताया कि दामपाडा क्षेत्र के युक्तिडीह गांव से पहाड़पुर डाकपत्थर, चेकाम सहित दर्जनों गांव में महिलाओं ने रैली के माध्यम से महिलाओं के अधिकार से संबंधित नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण किया.
इसे भी पढ़ें : रांची: बीते 5 सालों में निजी स्कूलों में गरीब बच्चों का नामांकन 50 फीसदी से भी कम
महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर लगाया गया तथा महिलाओं के बीच पंपलेट का वितरण कर महिलाओं की शक्ति और अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान बाघराय हांसदा, मुखिया श्याम चंद्र मनकी, गंगेश्वरी भगत, शिवानी सिंह, मंजू पाल, शांति सोरेन, प्रशांत दास सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.
[wpse_comments_template]