Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जिला परिवहन विभाग की ओर से शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस शिविर में ड्राइविंग लाईसेंस बनाने को लेकर पुरे अनुमंडल से सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी. लेकिन युवकों को तब निराशा हाथ लगी जब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर सिर्फ कुछ लोगों के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन का निबंधन किया गया और बांकी के काम कराने के लिए जमशेदपुर जिला परिवहन कार्यालय आने की बात कही गयी. इस मौके पर पहुंचे युवाओं का कहना था कि उपायुक्त के द्वारा अखबार के माध्यम से यह जानकारी दिया गया था कि सुदूरवर्ती ग्रामीण लोग जो जमशेदपुर आकर साथ ही ज्यादा पैसा खर्च कर ड्राइविंग लाईसेंस नहीं बना पाते है, उनके लिए विशेष सुविधा देते हुए घाटशिला अनुमंडल में शिविर लगाकर लाईसेंस बनाया जायेगा. इससे यही लगता था कि लाइसेंस बनाने को लेकर सभी प्रक्रिया यही पर होगा.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : अवैध लॉटरी मामले में एक और गिरफ्तार, भेजा गया जेल
युवाओं ने लगाया ठगे जाने का आरोप
युवाओं का कहना था कि आधार कार्ड, पेन कार्ड, ब्लड ग्रुप, फोटो और पैसा लेकर सभी पहुंचे थे, लेकिन यहां पर बताया गया कि लाइसेंस के लिए यहां सिर्फ निबंधन कराया जा रहा है. बांकी लर्निंग एवं अन्य प्रक्रिया जमशेदपुर परिवहन कार्यालय में पूर्ण होगी. लोग घाटशिला से 45 किलोमीटर दुर बहरागोड़ा एवं पोटका पटमदा तक के लोग चार से पांच सौ रुपया खर्च कर पहुंचे हैं. लेकिन सिर्फ निबंधन कर लोगों को प्रशासन द्वारा ठगने का काम किया जा रहा है. यह निबंधन तो लोग पास के प्रज्ञा केन्द्र में जाकर सिर्फ 20 रुपये खर्च कर ऑनलाइन भी करा सकते थे. इस संबंध में जिला परिवहन कार्यालय से लाइसेंस बनाने आए अमित कुमार पाठक और वियन कुमार प्रसाद ने कहा कि उन्हें सिर्फ निबंधन करने का आदेश प्राप्त है.
[wpse_comments_template]