Ghatshila : घाटशिला प्रखंड के कालचिति पंचायत मंडप में शुक्रवार को सीआरपीएफ के एफ- 193वीं बटालियन और झांटीझरना पंचायत के भमराडीह सीआरपीएफ ई/193 वीं बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सैकड़ों लोगों के बीच विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया. कालचिति पंचायत मंडप के समीप सीआरपीएफ के एफ- 193वीं बटालियन ने 295 लोगों के बीच 30 कंबल, 11 रेडियो, 8 बॉलीबॉल सेट, 8 किक्रेट टीमों को किक्रेट बैट, बॉल, विकेट, जूते और 190 किसानों के बीच बीज का वितरण किया. मौके पर इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, एसआई शुरु हांसदा, जेपी यादव और एएसआई के गोपीनाथ ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कालचिति, बांधडीह, बुरुडीह, डाइनमारी,बासाडेरा टिकरी समेत अन्य गांवों के 295 लोगों के बीच विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/sp-suspended-kiriburu-station-in-charge-philmon-lakda-became-the-new-sho/">किरीबुरु
थाना प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित, फिलमोन लकड़ा बने नए थानेदार झाटीझरना पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भमराडीह फुटबॉल मैदान में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ई/193वीं बटालियन ने सामग्रियों का वितरण किया. कमांडेंट द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार यादव और केबीके एस चौधरी के नेतृत्व में अधिकारी प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी रोशन खाखा, पंचायत के मुखिया द्बारा संयुक्त रूप से झांटीझरना पंचायत के ग्रामीणों के बीच सब्जी के बीज, स्कूल बैग, किताब किट युवाओं के बीच खेलकूद की सामग्रियां, वृद्धा, गरीब महिला-पुरुषों के लिए छाता, कंबल और मनोरंजन के लिए रेडियो का वितरण किया गया. मौके पर फागु मंराडी, संतोष कुमार थापा, डीके बोरा, मुन्नी लाल लोहरा, मुन्ना यादव आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
घाटशिला : कालिचति और भमराडीह में सैकड़ों ग्रामीणों के सीआरपीएफ ने बांटे सामान

Leave a Comment