इंटर की परीक्षा में परीक्षा फॉर्म नहीं भरने वाले विद्यार्थी कंपार्टमेंटल की करें तैयारी : जैक
सीआरपीएफ कैंप कालचिति पिकेट में तैनात थे शुरु हांसदा
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के कुटशोल के रहने वाले शुरु हांसदा विगत दो साल से सीआरपीएफ कैंप कालचिति पिकेट में तैनात थे. शुरु हांसदा की चार पुत्रियां हैं, इनमें दो की शादी हो चुकी है. उनका शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम जमशेदपुर ले जाया जाएगा. उनकी पत्नी डुमनी हांसदा और भाई लंबोदर हांसदा घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे.पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा
घाटशिला के थाना प्रभारी शंभू नाथ गुप्ता ने कहा कि जवान की मौत किन कारणों से हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के कालचिति पंचायत के बासाडेरा पहाड़ों पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पहाड़ से उतरने के दौरान के शुरु हांसदा की तबीयत बिगड़ने लगी और वे बेहोश होकर गिर गए. उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/member-of-namya-foundation-giving-information-to-the-girl-students-in-the-program/">बहरागोड़ा:नवोदय विद्यालय में छात्राओं के बीच नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने किया मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का वितरण [wpse_comments_template]

Leave a Comment