Search

Ghatshila : सर्पदंश से केन्दोपोषी गांव के बुधु सबर की मौत

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : काड़ाडुबा पंचायत के केन्दोपोषी गांव निवासी 33 वर्षीय बुधु सबर की सर्पदंश से शनिवार को मौत हो गई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई रतन सबर ने बताया कि सुबह घर में ही चित्ती सांप ने बुधु सबर को डंस लिया था. परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस की मदद से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला ले जाया गया. वहां से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. उसके बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों ने जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू को दी तथा शव लाने की गुहार लगाई. श्रीमती मुर्मू ने तत्काल पहल करते हुए शव को गांव लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की. इस घटना से मृतक की पत्नी सोनामनी सबर, पुत्री शिबानी सबर व सुषमा सबर तथा पुत्र बिष्णु सबर पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. श्रीमती मुर्मू ने बताया कि मृतक परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-supporting-the-family-by-earning-from-useless-things/">Chaibasa

: बेकार चीजों से आमदनी कर परिवार का कर रहे भरण पोषण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp