Search

Ghatshila : डिलीवरी कंटेनर को धालभूमगढ़ पुलिस ने किया जप्त

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ थाना पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर बुधवार को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 फोरलेन पर थाने के सामने कुछ गाड़ियों को बैरियर बनाकर एनएच पर आड़े तिरछे खड़ी कर भाग रही एक डिलीवरी कंटेनर को धालभूमगढ़ पुलिस ने जप्त किया. कंटेनर नंबर एचआर 55एक्यू 0024 जो वोल्वो कंपनी की है. यह कंटेनर दिल्ली से नेटवर्क कंपनी अमेजॉन की सामान को लेकर भुवनेश्वर के लिए जा रही थी. डिमना चौक से खतरनाक तरीके और लापरवाही से अपने वाहन को चलते हुए धालभूमगढ़ की ओर आ रहा था. इस क्रम में कंटेनर चालक पुतरूं टोल प्लाजा पर भी रुकने का नाम नहीं लिया और बैरियर को तोड़ते हुए आगे की ओर भाग गया. इसकी सूचना धालभूमगढ़ थाने को मिलने के बाद पुलिस ने अवरोध कर वाहन खड़ी कर दिया. वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए गालूडीह थाना पुलिस को अधिकृत कर दिया गया है. घटना गालूडीह थाना क्षेत्र की है. इस संबंध में पुलिस कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर रही है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-anti-drug-squad-formed-in-womens-university/">Jamshedpur

: वीमेंस यूनिवर्सिटी में एंटी ड्रग स्क्वायड का गठन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp