Search

घाटशिला : ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना को लेकर बैठक में हुई चर्चा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : `एक पहल` सामाजिक संस्था की बैठक रविवार को जेएन पैलेस में संस्था के अध्यक्ष विजय पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान घाटशिला में अब तक संस्था द्वारा ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना की दिशा में किया गया प्रयास पर चर्चा की गई. संस्था के मुख्य संरक्षक कुणाल षाडंगी ने बताया कि उनकी बातचीत स्वास्थ्य सचिव से हुई है, सिविल सर्जन जमशेदपुर को जो पत्र दिया गया है वह ड्रग्स कंट्रोलर व एड्स कंट्रोल सोसाइटी के पास से होता हुआ स्वास्थ्य सचिव तक जाएगा. उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर बहुत जल्द स्वास्थ्य सचिव से मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-a-group-of-40-kanwariyas-left-on-a-motorcycle/">धनबाद:

मोटरसाइकिल से रवाना हुआ 40 कांवरियों का जत्था
बैठक में संस्था के अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को आगे आकर ब्लड स्टोरेज यूनिट की दिशा में प्रयास करना चाहिए. यह हरेक व्यक्ति की समस्या है, वहीं संस्था के संरक्षक सदस्य आनंद अग्रवाल ने कहा कि जरूरत के वक्त ब्लड नहीं मिलने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. रणजीत ठाकुर ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को दलगत भावना से ऊपर उठकर इस दिशा में प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव राजा कर्मकार ने किया. बैठक में संस्था के महासचिव दीपक नाग, श्याम सरकार, आजम्बर पातर, संजय अग्रवाल, शमशेर खान, अनिल मुसद्दी, नीमा लाल रजक, उमेश कांत गिरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp