Ghatshila ( Rajesh Chowbey) : प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित एक सादे समारोह के दौरान सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. पेंशन योजना के संबंध में जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि अब तक घाटशिला प्रखंड के 22 पंचायत में कुल 629 लाभुकों का चयन योजना के तहत किया गया है. आज सभी लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-monthly-sanitation-management-lab-inaugurated-in-kgvbhi-tantnagar/">चाईबासा
: केजीवीभी तांतनगर में हुआ मासिक स्वच्छता प्रबंधन लैब का उदघाटन इनके पेंशन की राशि लाभुकों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी. इतना ही नहीं सरकार ने वैसे सभी लाभुकों को चिन्हित किया है जो विधवा, तलाकशुदा, वृद्धा तथा अन्य किसी भी रूप से कमजोर हैं. उन्हें (महिला या पुरुष) किसी भी उम्र में पेंशन देने के लिए यह योजना शुरू की गई है. पेंशन योजना के अंतर्गत लाभुकों को मिलने वाली राशि की भी व्यवस्था सरकार पहले ही कर चुकी है. हर महीने उनके बैंक खाते में तय समय पर राशि भेज दी जाएगी. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, करण सिंह, मुखिया निताई मुंडा, कल्पना सोरेन, झामुमो नेता जगदीश भगत, सोनू अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
घाटशिला : सर्वजन पेंशन योजना के तहत प्रखंड के 629 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण

Leave a Comment