Search

घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के एक्टिविटी हाल में गुरुवार को प्रयास-एक अनोखी पहल के दसवें सत्र के प्रशिक्षुओं के लिए प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय की नीलकमल सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण के द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यजनों का स्वागत किया. प्रयास से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानने के लिए और स्वयं तथा समाज के लिए बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-more-danger-from-brown-sugar-than-hoodlums-during-holi/">आदित्यपुर

: होली में हुड़दंगियों से ज्यादा ब्राउन शुगर से खतरा
उन्होंने कहा कि आपने जो कुछ भी यहां सीखा है, उसे दूसरों को सिखाने का प्रयत्न करें. विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार ने प्रयास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिसंबर 2016 में गुरुदेव श्री संत नंदलाल जी की इच्छानुसार ही विद्यालय द्वारा "प्रयास:एक अनोखी पहल" की शुरूआत की गई. प्रयास का उद्देश्य असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैं. तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधक एवं प्राचार्या ने सत्र 2023 के सभी लाभान्वित प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया. इसी के साथ प्रयास के 2024 के ग्यारहवें सत्र के प्रशिक्षुओं का स्वागत कर नए सत्र की शुरुआत की गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp