Ghatshila (Rajesh Chowbey) : सेवा
पखवाड़ा के तहत अनुमंडल अस्पताल में टीबी मरीजों के बीच मंगलवार को फल का वितरण किया
गया. इस मौके पर लखन
मार्डी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन देश सेवा, मानवता की सेवा, गरीब, समाज के अंतिम पायदान पर
खड़े लोगों को ताकत देने का काम किया
है. पीएम ने 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करने का संकल्प लिया
है. इसे भी पढ़ें : राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-middle-aged-dies-due-to-drowning-in-drain-police-is-investigating-the-matter/">राजनगर
: नाला में डूबने से अधेड़ की मौत, पुलिस कर रही है मामले की जांच फलों के सेवन से टीबी के मरीजों को होता है विशेष लाभ - कुणाल षाड़ंगी
प्रदेश के निर्देशानुसार अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में टीवी मरीजों के बीच फल का वितरण किया
गया. कुणाल
षाड़ंगी ने कहा टीवी मरीजों को फलों से रोग में विशेष लाभ मिलता
है. इसी कारण फल का वितरण टीबी मरीजों के बीच किया
गया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ आंदोलन नहीं करते अपितु जनसेवा की भावना के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-mr-saudagar-singh-ghatwar-football-tournament-organized/">कोडरमा
: स्व. सौदागर सिंह घटवार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 8 टीमों ने लिया हिस्सा इस अवसर पर ये हुए शामिल
मौके पर मुख्य
रुप से जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे, मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष
मंटू प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, मंडल मंत्री
सुखेंन दास, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, राजेश शर्मा, सुबोध सिंह, प्रदीप सह(पिंटू), माना कुंडू, डॉ. नरेश महतो, रामविलास सिंह, कृष्णा नमाता, समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment