Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर में मंगलवार को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दीपावली मनाई गई. छात्रों ने दीपावली से जुड़े सुविचार से कार्यक्रम की शुरुआत की. कक्षा आठवीं की छात्राओं ने दीपावली की महिमा दर्शाते गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. नर्सरी के बच्चे रामायण के विभिन्न पात्रों की रूप-सज्जा में अद्भुत छटा बिखेर रहे थे.
दीपावली ज्ञान के प्रकाश से रोशन करने की प्रेरणा देता है : प्राचार्या
विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्योहार हमें कुरीतियों तथा अज्ञानता को मिटाकर ज्ञान के प्रकाश से रोशन करने की प्रेरणा देता है. इस दौरान विद्यालय प्रबंधक प्रसनजीत कर्मकार, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, एकादमिक इंचार्ज एस आर दत्ता, प्राइमरी प्रभारी सुजाता वर्मा तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र मौजूद थे.
नेहा, नीलिमा, सोमनाथ की विशेष भूमिका
इस कार्यक्रम में नेहा मजूमदार, नीलिमा सरकार, सोमनाथ दे आदि ने विशेष भूमिका निभाई. धन्यवाद ज्ञापन सह शैक्षिक प्रभारी साश्वती राय पटनायक द्वारा दिया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा ग्यारहवीं की अंकिता पॉल तथा अंकिता शील द्वारा किया गया.
Leave a Reply