Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बड़ाजुड़ी गांव के आदिवासी बहुल नूतनडीह और कोलडीह टोला में पेयजल संकट गहरा गया है. दोनों टोला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 4-4 हजार लीटर का सौर ऊर्जा संचालित दो जलमीनार बनाया गया है. नूतनडीह में लम्बे समय से जलमीनार पूरी तरह खराब पड़ा है. वहीं कोलडीह टोला में अनियमित पेयजल आपूर्ति के कारण ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों की सूचना पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू कोलडीह टोला पहुंचीं. पानी लेने के लिए तेज धूप मे महिलाएं बर्तन लिए कतार में खड़ी थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : Arka Jain University : योग महिलाओं के लिए शक्तिशाली साधना है – पूनम वर्मा
दो बजे के बाद बंद हो जाती है पानी की आपूर्ति
महिलाओं ने जिला परिषद सदस्य को बताया कि दो बजे के बाद पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है. सभी को पानी नहीं मिल पाता है. कभी-कभी आपस मे बकझक हो जाती है. गांव का सौहार्दपूर्ण माहौल बिगड़ रहा है.सब काम छोड़ के पानी के लिए कतार मे रहना पड़ता है. यह स्थिति पिछले छह माह से भी अधिक समय से है. महिलाओं ने जिला परिषद सदस्य से पेयजल संकट के निदान हेतू गुहार लगायी. जिला परिषद सदस्य ने कहा कि संभवत: मशीन मे कुछ फॉल्ट रहने के कारण पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. विभागीय पदाधिकारियों से बात कर अबिलम्ब पेयजल समस्या का निदान करायेंगे.
[wpse_comments_template]