Search

घाटशिला : गर्मी के दस्तक देते ही क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में गर्मी के दस्तक देते ही पेयजल संकट गहराने लगा है. पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा खराब चापाकल मरम्मत कराने को लेकर तैयारी चल रही है इसके बावजूद बात की जाए तो सिर्फ पावड़ा पंचायत में ही लगभग 35 से 40 चापाकल खराब है. मुखिया पार्वती मुर्मू ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता से प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें :लाल">https://lagatar.in/red-suit-vermilion-in-demand-bangles-in-hands-kiara-advani-seen-with-siddharth-after-marriage/">लाल

सूट, मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा, शादी के बाद सिद्धार्थ संग दिखीं कियारा आडवाणी

टोला के 30 घर के लोग पेयजल के लिए परेशान

वही धालभूमगढ़ प्रखंड के चुकरीपाड़ा पंचायत के बेहड़ा गांव के प्रधान टोला में मुख्यमंत्री नल योजना से बनाया गया जलमीनार पिछले छह माह से खराब पड़ा है. उक्त जलमीनार से टोला के 30 घर स्वच्छ पेयजल के लिए परेशान है. गांव के पंचायत समिति सदस्य दासो मुर्मू एवं ग्रामीण सजनी दास, राखी दास, चंदा कर्मकार, चंपई मार्डी, मदन कर्मकार, संजय किस्कू, कल्पना दास, आदि ग्रामीणों ने बताया कि छह माह से जल मीनार खराब होने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दिया गया है, इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. समय रहते विभाग अगर उसे मरम्मत नहीं कराता है तो टोला के ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे. अभी फरवरी माह में पेयजल की समस्या का यह हाल है तो आगे क्या होगा. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-chairman-of-chhattisgarh-finance-commission-birendra-pandey-reached-jamshedpur/">जमशेदपुर

: छत्तीसगढ़ वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन बीरेंद्र पाण्डेय जमशेदपुर पहुंचे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp