Search

Ghatshila : ट्रैक्टर पलटने से चालक घायल, एमजीएम रेफर

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडुंगरी चौक के समीप एनएच 18 फोरलेन पर मंगलवार की सुबह कट से घुमाने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया. इस दुर्घटना में चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने पश्चिम बंगाल से आ रहा एक निजी कार की मदद से तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. चालक के सिर और मुंह पर गंभीर चोट लगी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक जगन्नाथपुर गांव का रहने वाला है. वह उसी दिशा से ट्रैक्टर लेकर घाटशिला की ओर जाने के लिए कट से घूमने लगा तभी ट्रैक्टर पलट गया. चालक के अचेत अवस्था में होने के कारण नाम नहीं पता चला. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-the-idol-of-lord-shri-laxminarayan-reached-the-city-from-jaipur-devotees-brought-it-to-the-temple-dancing-and-singing/">Jamshedpur

: प्रभु श्री लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा जयपुर से पहुंची शहर, नाचते-गाते श्रद्धालु मंदिर तक लेकर पहुंचे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp