Ghatshila : पूरे घाटशिला अनुमंडल में शुक्रवार की दोपहर के बाद से रिमझिम बारिश हो रही है. इससे आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं. बारिश होने से किसान खेत में धान के बीज डाल सकेंगे जो किसान धान के बीज खेत में डाल दिए गए हैं, इस वर्षा से फायदा होगा. बारिश होने से किसान खेत की जुताई में जुट जाएंगे. फिलहाल आसमान काले बादलों से ढका है और रिमझिम बारिश हो रही है. इसे भी पढ़ें : चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-meeting-in-raghunathpur-for-the-arrest-of-the-bus-agent-who-beat-up-the-tempo-drivers/">चांडिल:
टेंपों चालकों के साथ मारपीट करने वाले बस एजेंट की गिरफ्तारी के लिये रघुनाथपुर में बैठक घाटशिला में पिछले एक माह से भीषण गर्मी के साथ-साथ उमस से लोग परेशान थे. गर्मी इतनी थी कि लोग चलते-चलते बेहोश होकर गिर जा रहे थे. बिजली की आंख मिचौली लोगों को और परेशान कर रही थी, लेकिन बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. [wpse_comments_template]
घाटशिला : रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से दी राहत

Leave a Comment