Ghatshila (Rajesh Chowbey) : मुसाबनी के डुंगरीडीह के निवासी स्व. राजीव शर्मा के पुत्र बुधे शर्मा (26 वर्ष) ने धोबनी पहाड़ के जंगल में शुक्रवार को दुपट्टा से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि धोबनी पहाड़ के जंगल में पेड़ से एक लाश लटक रही है. ठीक उसी समय डुंगरीडीह की रहने वाली एक युवती ने थाना में लिखित आवेदन दिया कि उनका पुत्र बुधे शर्मा गायब है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. आवेदन लेकर तलाश करने का आश्वासन देने के बाद जब पुलिस ने जंगल में जाकर लाश देखा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-water-supply-will-be-done-by-tanker-in-25-panchayats-of-jugsalai-vis-mla-mangal-inaugurated/">जमशेदपुर
: जुगसलाई विस की 25 पंचायतों में टैंकर से होगी जलापूर्ति, विधायक मंगल ने किया शुभारंभ उसकी शिनाख्त कराई तो पता चला कि बुधे शर्मा का शव है. परिजनों से मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि बुधे शर्मा आर्थिक तंगी के कारण पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. कुछ दिन पूर्व उसने अपनी मां से दुकान खोलने के लिए 15000 रुपया मांगा था, परंतु उसकी मां कर्ज लेकर बेटी की शादी की थी, इसलिए रुपए नहीं दे पाई. इसके कारण व आर्थिक विपनता में उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों के आवेदन पर थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले के जांच दल में थाना प्रभारी राजा दिलावर, एसआई अंकित कुमार, एएस आई मृत्युंजय पांडे व पुलिस बल के जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]
घाटशिला : आर्थिक तंगी के कारण युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Leave a Comment