Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पथ निर्माण विभाग की ओर से फुलडूंगरी से झांटीझरना तक सड़क निर्माण 2 वर्षों से अधर में अटका हुआ था. उसका भूमि पूजन तथा शिलान्यास बुधवार को सांसद बिद्युत बरण महतो तथा विधायक रामदास सोरेन द्वारा डैम के पास किया जाना था. शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया था. स्टेज सजा कुर्सियां लगीं साथ ही साथ चेगजोड़ा से आगे की सबसे खतरनाक सड़क पर मिट्टी और राख डालकर बराबर भी किया गया. जिससे उधर के राहगीर, मुसाफिर तथा शिक्षक गण बहुत उत्साहित थे. परंतु भारत बंद को देखते हुए सांसद बिद्युत बरण महतो ने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर से लापता ट्रेनी विमान की खोज में 22 से जुटेगी भारतीय नौसेना
जिससे वह इलाका सुनसान पड़ा रह गया. झांटीझरना स्कूल से लौट रहे शिक्षक डा. कमर अली जब शाम चार बजे गुजर रहे थे तो वहां तीन कर्मचारी कुर्सियां समेट रहे थे. अपना सामान वापस अब गाड़ी पर लाद रहे थे साथ ही साथ बेचारे भूख से बिलख रहे थे . उन तीनों ने बताया कि हम लोगों ने सुबह से इतनी तैयारी कर रखी थी लेकिन कोई नहीं आया. इस कारण हम लोगों को कुछ खाने को भी नहीं मिला और हम लोग भूखे प्यासे यहां बैठे हुए हैं. यहां पर कोई होटल भी नहीं है जहां कुछ खाने को मिल सके. अब इस कार्यक्रम को कब फिर किया जाएगा यह बात वह लोग जानते भी नहीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉ. अजय की सक्रियता देख जमशेदपुर पूर्वी से तीन कांग्रेसियों ने ठोका दावा
Leave a Reply