Search

घाटशिला: ईडी ने दिया आश्वासन, आईसीसी गेट पर धरना देर शाम समाप्‍त

Ghatshila: एचसीएल/आईसीसी बचाओ संगठन के बैनर तले सोमवार को मजदूरों ने प्लांट को शुरू करने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर मउभंडार में आईसीसी कारखाना गेट जाम की. इसमें मज़दूर तथा उनके परिवार के सदस्य और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल थे. शाम को एसडीओ सत्यवीर रजक की पहल पर ईडी समरजीत डे के साथ दोबारा वार्ता शुरू हुई. ईडी ने कहा कि मजदूरों की छह सूत्री मांगों पर वह अपने स्तर से क्या कर सकते हैं, तीन दिन के अंदर विचार करेंगे. इसके बाद मजदूरों ने शाम के करीब 8:30 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त किया. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-on-the-pretext-of-marriage-a-minor-girl-was-made-pregnant-fir-registered/">बहरागोड़ा:

शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को गर्भवती बनाया, प्राथमिकी दर्ज

बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आंदोलन शुरू हुआ

इससे पूर्व भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आंदोलन शुरू हुआ. धमका और मांदर बजाकर कंपनी प्रबंधन का ध्यान मजदूरों की मांगों की और आकृष्ट कराया. इसके बाद मजदूरों ने अपने परिवार व राजनीतिक दलों के नेताओ के साथ आईसीसी के जेनरल ऑफिस के गेट पर बैठ कर जाम कर दी. जेनरल ऑफिस के अन्य मार्गों के भी गेट के आगे मजदूर बैठ गए. इससे आईसीसी के जेनरल ऑफिस में सुबह के शिफ्ट में गए कर्मचारी फंसे रहे. स्थिति को देखते हुए आईसीसी के डीजीएम (प्रोजेक्ट) दीपक श्रीवास्तव और एचआर हेड अर्जुन लोहरा ने आकर गेट जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों से बात की.

ईडी को बुलाने की जिद पर शाम तक अड़े रहे प्रदर्शनकारी मजदूर

इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया. लेकिन प्रदर्शनकारी ईडी को कार्यालय से बाहर आकर मजदूरों से स्थल पर बात करने की मांग करते रहे. शाम के करीब पांच बजे तक प्रदर्शनकारी गेट पर डटे रहे. शहीद दिलीप बेसरा के पिता सिंगराय बेसरा व माता फुलमनी बेसरा ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर मजदूरों का हौसला बढ़ाया. आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने के लिये दंडाधिकारी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश करमाली धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से उनकी मांगों की जानकारी लेकर ईडी से बात करने अंदर गए. मजिस्ट्रेट की पहल पर मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए अंदर गया. लेकिन ईडी के वार्ता में नही पहुंचने के कारण मजदूर वापस आए और धरना पर बैठ गए. मजदूर धरना पर बैठकर ईडी को वार्ता में बुलाने की जिद में अड़े रहे. देर शाम तक महिला व पुरुष गेट पर बैठे रहे. शाम को एसडीओ सत्यवीर रजक की पहल पर ईडी समरजीत डे के साथ दोबारा वार्ता शुरू हुई.

धरना प्रदर्शन में ये रहे मौजूद

धरना प्रदर्शन में जिला पार्षद पूर्णिमा कर्मकार, शहीद दिलीप बेसरा के पिता सिंगराय बेसरा, माता फुलमनी बेसरा, पूर्व पार्षद राजू कर्मकार, फेवीयन तिर्की, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमित राय, तापस चटर्जी, कमल दास, शंभू जैना, शांखो मुर्मू, अजित राय, चन्द्राय माझी, मलय सरकार, मुकेश कर्मकार, संजय बेहरा, रंजीत बास्के, दिनामुनि मुर्मू, पुष्पा मुखी, डॉली जाना, अनिता चना, भारती जेना, रेणु कर्मकार, सुप्रिया सेन, आरती दोलाई, बिना फ्रांसिस, पोमा मुर्मू, शम्पना मुर्मू, रानी सोय, सालगे मुर्मू, दीप्ती दत्ता, लक्ष्मी टुडू, तारकेश्वरी देवी, सुनीता देवी, टुमांगडूंगरी महिला ग्राम समिति अध्यक्ष चिन्मयी महंती, सचिव पद्मिनी बेरा, देवी बानरा, बसंती मार्डी, गोखली कश्यप, जयंती कर्मकार, नीति गोप, भाला जाना, छाया पातर, सावित्री सिन्हा, भवानी बेहरा, सीमा बेहरा, गीता दास,समेत अन्य मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-police-raided-goilkera-market-and-caught-active-maoist-member/">चक्रधरपुर

: पुलिस ने गोइलकेरा बाजार में छापामारी कर सक्रिय माओवादी सदस्य को पकड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp