Search

Ghatshila : जिले के सभी लैंपस को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू, घाटशिला लैंपस को मिला कम्प्यूटर

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जिले भर के लैंपस को हाईटेक बनाने की पहल शुरू हो गई है. सभी लैंपसों को केंद्र सरकार की ओर से कम्प्यूटरकृत किए जाने को लेकर बुधवार को कम्प्यूटर सेट उपलब्ध करा दिया गया है. कम्प्यूटर सेट में मॉनीटर, सीपीयू, बैट्री, इनवर्टर, जीपीएस दिया गया है. बीसीओ सतेन्द्र कुमार ने कहा कि लैंपस में पहले सभी काम रजिस्टर में ही होता था. जिसके कारण काम में तो देर लगता ही था, रिकार्ड का संधारण सही तरीके से नही हो पा रहा था. कम्प्यूटर आ जाने के बाद एक प्रशिक्षक दल भी सभी लैंपस में भेजा जायेगा ताकी कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान अधिकारी और कर्मचारी को मिलेगा. घाटशिला के चार लैंपस घाटशिला, बांकी, कालचित्ति और बड़ाजुड़ी को अभी कम्प्यूटर सेट मुहैय्या कराया गया है. अनुमंडल के मुसाबनी, डुमरिया, बहरागोड़ा, चाकुलिया समेत अन्य लैंपसों को भी यह सेट दिया जायेगा. लैंपस भवन में ही कम्प्यूटर सेट को रखना है. जहां अपना भवन नही है वहां भवन बनने तक वह पंचायत भवन या फिर वरीय अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराये गये भवन में रखकर लैंपस का काम करेंगे. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-made-posters-and-gave-messages-to-stay-away-from-drugs/">Ghatshila

: पोस्टर बनाकर दिए मादक पदार्थों से दूर रहने के संदेश
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp