Search

घाटशिला : विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर गुरुवार की सुबह आस-पास क्षेत्रों के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गई. उसके बाद लोग एक-दूसरे के गले मिल बकरीद की बधाई दीं. बकरीद की नमाज मऊभंडार ईदगाह, घाटशिला मुस्लिम बस्ती स्थित जमा मस्जिद, फुलपाल एवं नवाबकोठी मस्जिद में भी नवाज अदा की गई. नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे के गले मिले और बधाई दीं. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-collision-between-truck-and-trailer-trailer-driver-trapped-in-cabin/">चांडिल

: ट्रक और ट्रेलर में टक्कर, ट्रेलर का चालक केबिन में फंसा

बकरे की दी गई कुर्बानी 

त्यौहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. घाटशिला थाना प्रभारी विमल किंडो सहित दंडाधिकारी मस्जिद के सामने पुलिस जवान को लेकर तैनात थे. नमाज अदा करने के बाद समुदाय के लोगों ने बकरे की कुर्बानी दी. कुर्बानी के बाद 4 हिस्से में बांटा गया. डॉ कमर अली ने बताया कि अल्लाह ताला के हुकुम पर अपनी सबसे प्यारी चीज आज के दिन कुर्बानी दी जाती है. इसलिए लोग अपने घरों में महीनों से काफी लाड प्यार के साथ पाल पोस कर बड़ा करते हैं. इसके उसकी कुर्बानी दी जाती है ताकि एहसास हो कि अपनी प्यारी चीज को कुर्बानी दी है. इसे भी पढ़ें :रवि">https://lagatar.in/ravi-kishans-daughter-will-soon-join-defense-anupam-kher-congratulated/">रवि

किशन की बेटी जल्द करेंगी डिफेंस ज्वाइन, अनुपम खेर ने दी बधाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp