: ट्रक और ट्रेलर में टक्कर, ट्रेलर का चालक केबिन में फंसा
बकरे की दी गई कुर्बानी
त्यौहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. घाटशिला थाना प्रभारी विमल किंडो सहित दंडाधिकारी मस्जिद के सामने पुलिस जवान को लेकर तैनात थे. नमाज अदा करने के बाद समुदाय के लोगों ने बकरे की कुर्बानी दी. कुर्बानी के बाद 4 हिस्से में बांटा गया. डॉ कमर अली ने बताया कि अल्लाह ताला के हुकुम पर अपनी सबसे प्यारी चीज आज के दिन कुर्बानी दी जाती है. इसलिए लोग अपने घरों में महीनों से काफी लाड प्यार के साथ पाल पोस कर बड़ा करते हैं. इसके उसकी कुर्बानी दी जाती है ताकि एहसास हो कि अपनी प्यारी चीज को कुर्बानी दी है. इसे भी पढ़ें :रवि">https://lagatar.in/ravi-kishans-daughter-will-soon-join-defense-anupam-kher-congratulated/">रविकिशन की बेटी जल्द करेंगी डिफेंस ज्वाइन, अनुपम खेर ने दी बधाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment