Search

घाटशिला : चुकरीपाड़ा गांव में 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ प्रखंड के चुकरीपाड़ा गांव में पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के समय में बिजली नहीं रहने से गांव के लोग परेशान है. सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग को लेकर उप प्रमुख सुकरा मुंडा, मुखिया प्रतिनिधि मनसा राम मुंडा, पंसस प्रदीप कुमार राय एवं चुकरीपाड़ा के उपभोक्ताओं ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता अनिरूद्ध घोष से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mango-municipal-corporation-gave-bank-loans-to-11-street-vendors/">जमशेदपुर

: मानगो नगर निगम ने 11 पथ विक्रेताओं को दिलाया बैंक लोन

विभाग ट्रांसफार्मर लगाने में दोहरी नीति अपना रही है - मनसा राम मुंडा

उन्होंने कहा कि अगर जल्द हमारी मांगें नहीं मानी गई तो ग्रामीण विभाग के समक्ष धरना पर बैठेंगे. उप प्रमुख सुकरा मुंडा ने कहा कि 15 दिन पहले ही इसकी सूचना दी गई थी कि ट्रांसफार्मर खराब है इसके बावजूद अब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है. मुखिया प्रतिनिधि मनसा राम मुंडा ने कहा कि विभाग ट्रांसफार्मर लगाने में दोहरी नीति अपना रही है. एक सप्ताह पहले के खराब ट्रांसफॉर्मर को लगा दिया गया, चुकरीपाड़ा में 15 दिन से ज्यादा हो गया है यहां ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया. सहायक अभियंता ने कनीय अभियंता से इस बारे में जानकारी लेने के बाद आश्वस्त किया कि रविवार सुबह तक चुकरीपाड़ा में विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-review-meeting-of-world-tribal-day-organizing-committee-kolhan-held/">चाईबासा

: विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति कोल्हान की समीक्षा बैठक आयोजित

पंचायतों में होगी ऊर्जा साथी की नियुक्ति

सहायक अभियंता अनिरूद्ध घोष ने उप प्रमुख सुकरा मुंडा एवं जन प्रतिनिधियों को बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्र के चिन्हित पंचायत में ग्रामीण ऊर्जा साथी के माध्यम से विद्युत विपत्रीकरण एवं राजस्व वसूली का कार्य किया जाएगा. गुड़ाबांधा प्रखंड के भालकी पंचायत, धालभूमगढ़ प्रखंड के जुगीशोल, कोकपाड़ा, मोहुलीशोल, कनास एवं बहरागोड़ा प्रखंड के रेरुआ, गोपालपुर, पाथरी, मुटूरखाम एवं चिंगरा पंचायत में यह ऊर्जा साथी विभाग द्वारा नियुक्त किया जाएगा पंचायत के इच्छुक लाभार्थी कार्यालय या वेबसाइट में जाकर आवेदन शुल्क के साथ फार्म जमा करें. अंतिम तिथि 25 अगस्त है. जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया वे इस कार्य में दिलचस्पी दिखाएं तथा पंचायत के लोगों को प्राथमिकता मिले. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp