Search

घाटशिला : मानिकाबेड़ा में हाथियों ने दो घर को किया क्षतिग्रस्त, धान भी खा गए

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ प्रखंड के नूतनगढ़ पंचायत के मानिकाबेड़ा गांव में शुक्रवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. गांव के रायका हेंब्रम व जयराम हेम्ब्रम के घर को तोड़ दिया तथा हाथियों ने घर में रखे धान को खा गए. टाली के मकान को भी क्षति पहुंचाया. सूचना पाकर पार्षद हेमंत मुंडा शनिवार सुबह मानिकाबेड़ा पहुंचे एवं प्रभावित परिवारों से मिलकर क्षतिपूर्ति का आंकलन कर प्लास्टिक तिरपाल उपलब्ध कराया. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-the-launching-program-of-gitam-chirag-paswan-said-that-children-of-leaders-should-be-taught-in-government-schools/">पटना

: GITAM के लांचिंग प्रोग्राम में चिराग पासवान ने कहा सरकारी स्कूल में पढ़ायें जायें नेताओं के बच्चे
साथ ही साथ परिवार को आश्वस्त किया है क्षतिपूर्ति का मुआवजा वन विभाग से दिलाया जाएगा. उन्होंने अंचलाधिकारी सदानंद महतो को हाथियों के आतंक की जानकारी दूरभाष पर दी तथा मुआवजा को पहल करने को कहा. इधर पंचायत के मुखिया पायो हेंब्रम एवं पंसस सदस्य आशा सीट मानिकाबेड़ा गांव पहुंचे तथा प्रभावित परिवारों से मिले. अधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp