Search

घाटशिला : तीन परीक्षा केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हुई

Ghatshila : घाटशिला के तीन परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. घाटशिला के तीन परीक्षा केंद्र संत नंद लाल स्मृति विद्या मंदिर, मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल और बलदेव दास बालिका उच्च विद्यालय में यह परीक्षा आयोजित की गई. संत नंदलाल समृति विद्या मंदिर में घाटशिला के 454 और गुड़ाबांदा के 129 बच्चे कुल 583 बच्चों को परीक्षा में शामिल होना था. मगर 361 बच्चे ही शामिल हो पाए. शेष 222 बच्चे अनुपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-police-demolished-illegal-liquor-kilns-on-the-banks-of-kidney-and-conch-river/">जादूगोड़ा

: पुलिस ने गुर्दा व शंख नदी किनारे अवैध शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल में मुसाबनी के 197 में 97 बच्चो ने भाग लिया. 100 बच्चे अनुपस्थित रहे. इसी केन्द्र पर धालभूमगढ़ के 253 बच्चों में 198 बच्चे ही परीक्षा दे पाये. 55 बच्चे अनुपस्थित रहे. बलदेव दास बालिका उच्च विद्यालय में 326 बच्चों में से 256 बच्चे ही परीक्षा में भाग ले पाये. यहां 70 बच्चे अनुपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp