Ghatshila : घाटशिला कॉलेज के नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर सप्ताहिक कार्यक्रम करने का संकल्प लिया है. इसका शुभारंभ 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस से होगा तथा समापन पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा. सप्ताहिक कार्यक्रम एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेश्वर प्रमाणिक के संयोजन में आयोजित होगा. इसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स पौधा रोपण, जागरूकता कार्यक्रम, संगोष्ठी, रैली, स्वच्छता अभियान, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग आदि कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करेंगे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि तंबाकू पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाता है. तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में होगा.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-national-president-jp-nadda-will-come-to-ranchi-on-june-5/">चाईबासा
: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच जून को आएंगे रांची कैडेट्स को भी मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा
उद्घाटन कार्यक्रम में घाटशिला के विधायक सह कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनें. प्रोफ़ेसर मित्रेश्वर, डॉ. बादल चंद्र भकत, प्रो.सुबोध कुमार सिंह एवं प्रो. इंदल पासवान को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर प्रतिभावान एनसीसी कैडेट्स को भी मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elephants-created-ruckus-in-maurbeda-village-broke-two-houses/">चाकुलिया
: हाथियों ने मौरबेड़ा गांव में मचाया उत्पात, दो घर तोड़े [wpse_comments_template]
Leave a Comment