Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गालूडीह थाना क्षेत्र के चुडिंदा गांव में साला, जीजा और ससुर सहित समधी में सोमवार को जमकर मारपीट हुई. इसके बाद पुलिस तीनों को अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराके वापस थाना लाई. जब दोनों से जानकारी लेनी चाही तो थाना में ही एक-दूसरे पर बरस पड़े. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोविंदपुर निवासी निवास गोप की शादी वर्ष 2022 में जितेन गोप की पुत्री से हुई थी. उसके कुछ महीनों के बाद से पति-पत्नी में विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला दर्ज हुआ था और कोर्ट में केस चल रहा था. विगत 6 महीने बाद समझौता भी हो गया. सब ठीक चल रहा था. उसके बाद कुछ दिनों से वाकयुद्ध चला. सोमवार को गोविंदपुर निवासी निवास गोप, पिता अशोक गोप, चुडिंदा गांव अपनी पत्नी के घर आया था. इसके बाद आपस में कोई बात लेकर नौबत मारपीट तक आ गई और जमकर मारपीट हो गई. इसमें साला मुकुल गोप, जीजा निवास गोप और अशोक गोप और जितेन गोप में मारपीट हुई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के विरुद्ध लिखित शिकायत गालूडीह थाना में की. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-bakrid-prayers-offered-in-mosques-and-idgah/">Ghatshila
: मस्जिदों एवं ईदगाह में अदा की गई बकरीद की नमाज [wpse_comments_template]
Ghatshila : गालूडीह में जीजा-साला व समधी में मारपीट, तीन घायल, थाना में की शिकायत

Leave a Comment