Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर शिव मंदिर के समीप सन टेक्नाॉलॉजी में सोमवार को उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब दो महिलाएं आपस में मारपीट करने लगी. इस दृश्य को देखने के लिए सैकड़ों लोग की भीड़ एकत्रित हो गयी. तब पता चला कि अनिमेश मंडल की घरवाली और बाहर वाली के बीच मारपीट हो रही है. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची और दोनों महिलाओं को थाना ले गयी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बागबेड़ा गिद्दी झोपड़ी में सरकारी जमीन भू-माफियाओं से बचाने के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण
इस दौरान धालभूमगढ़ के खुपराखुपी निवासी 22 वर्षीय युवती ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि सन टेक्नाॉलॉजी के मालिक अनिमेश मंडल से उसका तीन वर्ष से रिलेशनशिप चल रहा है. इस दौरान अनिमेष उसे बंगाल के मंदारमनी समेत कई स्थान पर ले जाकर शारिरीक संबंध बनाया. इस दौरान हम दोनों की लगातार बातचीत भी हो रही थी. अनिमेश ने मुझसे कहा कि पत्नी के साथ कोर्ट में मामला चल रहा है और डायवोर्स के बाद वह शादी करेगा. लेकिन कुछ दिन बाद उसने बात करना छोड़ दिया. इस दौरान मैं जमशेदपुर में जॉब भी करने लगी. उसके बाद जमशेदपुर जाकर अनिमेश गाली गलौज और मारपीट भी करने लगा. कुछ दिन पहले मेरा नम्बर उसने ब्लॉक कर दिया. सोमवार को जब मैं उससे मिलने सन टेक्नाॉलॉजी गोपालपुर पहुंची तो उसकी पत्नी ने मेरे साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : हाथी ने कई घरों को किया ध्वस्त, फसलों को किया बर्बाद
दूसरी ओर अनिमेश की पत्नी ने कहा कि यह लड़की गंदे आचरण की है. उसके पति को यही बर्बाद कर रही है. यह मेरे पति से एक लाख रुपया की मांग कर रही है. यह मुझे जान से मारने की धमकी दे रही है और सोमवार को स्क्रूडाईवर से जानलेवा हमला की है. समाचार लिखे जाने तक अनिमेश के थाना नहीं पहुंचने के कारण उनका बयान नहीं लिया जा सका. इस संबंध में थाना प्रभारी बिमल किंडो ने कहा कि युवती एवं महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों को लिखित देने को कहा गया है. लिखित देने के बाद ही पुलिस कुछ कार्रवाई करेगी. दोनों को थाना में ही रखा गया है.
[wpse_comments_template]