Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय में स्नातक यूजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई है. विद्यार्थी चांसलर पोर्टल अथवा महाविद्यालय के वेवसाइट पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. छात्रों के सुविधा के लिए महाविद्यालय में भी मेरिट लिस्ट चिपका दी गई है. मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थी अपना नामांकन ऑनलाइन करा सकते हैं. प्रथम मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों हेतु विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन की अंतिम तिथि 3 सितंबर निर्धारित है. नामांकन के संबंध में प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-zilla-parishad-president-bari-murmu-visited-panipada-village-worshiped-at-chitreshwar-temple/">बहरागोड़ा
: जिला परिषद अध्यक्ष ने पानीपाड़ा गांव का किया दौरा, चित्रेश्वर मंदिर में की पूजा यह हेल्प डेस्क भौतिक विज्ञान विभाग के बरामदे पर महाविद्यालय कार्य दिवस में दिन के 11 बजे से 1.30 बजे तक संचालित होगा. हेल्प डेस्क पर नामांकन समिति से जुड़े शिक्षक डॉ एसपी सिंह, डॉ डीसी राम, प्रो मोहम्मद सज्जाद, प्रो अर्चना सुरीन, प्रो राम विनय कुमार श्याम, डॉ कन्हाई बारिक एवं समीर कुमार राय छात्रों का मार्ग दर्शन करेंगे. दूरदराज के विद्यार्थी नामांकन संबंधित जानकारी कॉलेज के शिक्षक समीर कुमार राय से उनके मोबाइल नं 9835313798 पर भी संपर्क कर सकते हैं. [wpse_comments_template]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में स्नातक में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी

Leave a Comment