में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फेल, 90 फीसदी लाभुक नहीं भरा रहे गैस
घाटशिला : पेंशन की राशि के लिए सबर दंपत्ति महीनों से लगा रहे प्रखंड कार्यालय का चक्कर

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड के कालचित्ति पंचायत के छतरडांगा गांव के सबर दंपत्ति पेंशन की राशि पाने को लेकर पिछले कई दिनों से घाटशिला प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बावजूद इसके सबर दंपत्ति को पेंशन की राशि नहीं मिली. इस क्रम में सोमवार को छतरडांगा गांव के शुरुबाली सबर अपने पति गोपाल सबर के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंची. उसने जानकारी दिया कि उसे एक साल पहले पेंशन की स्वीकृति प्राप्त हुई थी. इस दौरान एक बार एक हजार रुपया पेंशन भी मिला. उसके बाद पिछले कई माह से पेंशन नहीं मिल रहा है. जब भी खाता चेक कराने जाते हैं, प्रज्ञा केन्द्र का संचालक कहता है कि खाता में पैसा नहीं है. जबकि वह पौस मशीन में अंगुठा भी लगवाता है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/pradhan-mantri-ujjwala-scheme-failed-in-dhanbad-90-percent-beneficiaries-are-not-filling-gas/">धनबाद
में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फेल, 90 फीसदी लाभुक नहीं भरा रहे गैस
में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फेल, 90 फीसदी लाभुक नहीं भरा रहे गैस
Leave a Comment