Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने गुरुवार को काशीदा स्थित गेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर माहंती वह एकजुट होकर विजयी बनाने की अपील किया. डॉ. बलमुचू ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत है कि गठबंधन के प्रत्याशी कोई संपर्क नहीं स्थापित करते हैं. इससे कार्यकर्ताओं में निराशा है. उन्होंने कहा कि वह जल्द प्रत्याशी के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : जरीडीह में बाइक की डिक्की से बदमाशों ने उड़ाए 40 हजार
डॉ बलमुचू ने भाजपा प्रत्याशी सह सांसद विद्युत भरण महतो ने 10 वर्षों में एक भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे लोग उन्हें वोट दे. घाटशिला विधानसभा की बात करें तो भारत सरकार का उपक्रम आईसीसी कंपनी एवं कई काॅपर माइंस बंद पड़ा हैं इसे चालू करने की दिशा में कोई पहल नहीं किया. इससे यहां के लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. जानकारी मिली है कि इस कंपनी को भी अडानी ग्रुप को बेचने की फिराक में है यदि केंद्र में गठबंधन की सरकार बनती है तो बंद पड़े आईसीसी कंपनी एवं माइंस को खोला जाएगा. बैठक के मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शेख भोलू, सत्यजीत सेट सत्यजीत कुंडू मोहन मोहंती सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : स्टार प्रचारकों के जरिए भाजपा दिखाएगी ताकत, कल शाह और राजनाथ का दौरा
बहरागोड़ा : किसान जला रहे हैं पराली, फैल रहा क्षेत्र में प्रदूषण
Bahragora (Himangshu karan) : झारखंड राज्य के त्रिवेणी संगम अवस्थित धान के कटोरा कहे जाने वाले बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में गरमा धान काटनी होते साथ ही किसान पराली जलाना शुरू कर दिए हैं. जिससे आसपास के क्षेत्र में तेजी से प्रदूषण फैल रहा है. वहीं कई दिन पहले झारखंड राज्य का सर्वोच्च तापमान बहरागोड़ा में ही दर्ज की गई थी.उधर पहले किसान अपने फसल खुद काटते थें तो फसल का बहुत थोड़ा हिस्सा खेतों में रह जाता था.जिसे जलाने की जरुरत नहीं होती थी. लेकिन पिछले कुछ सालों से धान की फसल की कटाई हार्वेस्टर मशीनो से की जा रही है. यह मशीन केवल फसल का सिर्फ उपरी हिस्से काटती है बाकी का हिस्सा जमीन में ही रह जाता है, जो काफी ज्यादा बचता है. इसे नष्ट करने हेतु किसानों ने सुखे परली पर आग लगा देते हैं जिसे आसपास के क्षेत्र धुएं तथा राख से भर जा रहा है और जनजीवन पर भारी प्रभाव पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : स्टार प्रचारकों के जरिए भाजपा दिखाएगी ताकत, कल शाह और राजनाथ का दौरा
वहीं दूसरी तरफ वैज्ञानिकों की माने तो पराली के जलने से उत्पन्न तापमान मिट्टी को काफी प्रभावित करता है.साथ ही अपशिष्ट राख से खेत की मिटटी में पाया जाने वाला राइजोबिया नामक बैक्टीरिया पर भी काफी असर पड़ता है.उधर बैक्टीरिया के कमी होने के कारण नाइट्रोजन चक्र भी संपूर्ण नहीं हो पा रहा है. जो की आने वाले दिनों के लिए एक चिंतनीय विषय है. लेकिन कृषि जागरूकता की कमी तथा जिला प्रशासन के सुस्त राबाइये के कारण पराली जलाने का सिलसिला दिन व दिन बढ़ता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : तेलंगाना में बोले शाह, लोकसभा चुनाव में मुकाबला विकास के लिए वोट और जिहाद के लिए वोट के बीच
बहरागोड़ा : नहाने के क्रम में तालाब में डूबे भाई-बहन, बहन गंभीर
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा गांव अवस्थित नया तालाब में गुरुवार दोपहर नहाने के क्रम में सगे भाई सोमनाथ कालिंदी(4) एवं बहन सरस्वती कालिंदी (7)डूब गए. वहीं तालाब में नहा रहे स्थानीय लोगों की नजर पढ़ने पर दोनों को पानी से बाहर निकाला तथा 108 में कॉल किया लेकिन एम्बुलेंस की आते देरी देखकर स्थानीय लोगों ने दोनों को मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद भाई की स्थिति खतरे से बाहर होने के कारण उसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : स्टार प्रचारकों के जरिए भाजपा दिखाएगी ताकत, कल शाह और राजनाथ का दौरा
बहन की स्थिति को नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उड़ीसा अवस्थित पीआर एम मेडिकल कॉलेज बरिपदा रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई बहन अपने नानी के साथ तालाब नहाने गये थे. वहीं उनके नानी कपड़ा फींचते वक्त दोनों भाई बहन गहरे पानी में समा गए. उसी वक्त बगल में नहा रहे दूसरे स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और पानी में से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें : झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 13 को सुनवाई
गुड़ाबांदा : विद्युत ने किया दौरा, कहा- जनता का मिल रहा समर्थन
Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : भाजपा सांसद प्रत्याशी सह वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार शाम को गुड़ाबांदा प्रखंड का दौरा किया. दौरे के क्रम में सांसद ने भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस अवसर पर विभिन्न दलों से कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. सांसद ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर बूथ पर जीत के लिए मेहनत करें, साथ ही मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें : स्टार प्रचारकों के जरिए भाजपा दिखाएगी ताकत, कल शाह और राजनाथ का दौरा
उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लखन मांडी, दिनेश साव, सुनीता देवदुत सोरेन, मंडल प्रभारी हिमांशु मिश्रा, प्रमुख शुभोजीत मुंडा, अध्यक्ष रविंद्र नाथ गांतात, गौर चंद्र पात्र, सांसद प्रतिनिधि बबरु वाहन घोष, बिल्टू प्रधान, सुमंत श्यामल, चांदराय हांसदा, द्विजेन प्रधान, प्रणव पातर, सिद्धेश्वर कालिंदी, सत्यानंद उपाध्याय, रंजीत सिंह, अखिलेश साव, कमल नायेक, देवाशीष करण, दुर्गा प्रधान, रामचंद्र हेंब्रम, आशीष घोष आदि उपस्थित थे.
Leave a Reply