Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के
दाहीगोड़ा में सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया ने शुक्रवार की शाम लगभग 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दो योजनाओं का शिलान्यास नारियल
फोड़कर किया. सर्वप्रथम पांच पांडव काली मंदिर पर्यटन स्थल
दाहीगोड़ा के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामदास सोरेन, जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू सिंह एवं मुखिया
शाखी हांसदा ने नारियल
फोड़कर किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjmo-will-organize-a-massive-blood-donation-camp-on-the-birth-anniversary-of-pandit-deendayal/">जमशेदपुर
: पंडित दीनदयाल की जयंती पर भाजमो आयोजित करेगा वृहद् रक्तदान शिविर घाटशिला एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है
योजना की स्वीकृति पर्यावरण-कला-संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य निधि से दी गई
है. जबकि कार्य को दिशा इंटरप्राइजेज की ओर से पूरा किया
जाएगा. वहीं
बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय का आवास गौरी कुंज पर्यटन स्थल का सौंदर्यीकरण किया
जाएगा. मौके पर सांसद व विधायक ने संयुक्त
रुप से कहा कि घाटशिला एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता
है. शहरी क्षेत्र के यह दोनों पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए विभाग से इसकी स्वीकृति कराई गई है ताकि दूसरे प्रदेश से आने वाले पर्यटन को आकर्षित कर
सके. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-the-head-of-peteta-panchayat-is-giving-the-message-of-environmental-protection-to-the-people-by-planting-saplings/">नोवामुंडी
: पेटेता पंचायत के मुखिया पौधरोपण कर लोगों को दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश ऐतिहासिक धरोहरों को बचाना जरूरी
इन ऐतिहासिक धरोहरों को बचा कर रखने की जरूरत
है. इसलिए उसका सौंदर्यीकरण जरूरी
था. इसकी देखरेख करने वाली कमेटियां योजना को जल्द से जल्द पूरा कराने में सहयोग
करें. शिलान्यास के मौके पर दिनेश साहू, सत्यनारायण पुष्टि, जगदीश भगत, काजल डॉन, विजय पांडेय, मुखिया
निताई मुंडा, उप मुखिया रूपेश दुबे सहित झामुमो तथा भाजपा के
सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment