Search

घाटशिला : श्रद्धामयी प्रब्रजिका पूरी माताजी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : रामकृष्ण विवेकानंद शारदा विद्या पीठ देवीमठ फूलपाल में शनिवार को श्रद्धामयी प्रब्रजिका पूरी माताजी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर विद्यालय के सचिव स्वामी सुतापा नंद महाराज, प्रधानाध्यापक अनूप कुमार रजक तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं ने माताजी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-light-rain-caused-water-logging-situation-in-weekly-haat-people-remain-upset/">चाकुलिया

: हल्की बारिश से साप्ताहिक हाट में बनी जलजमाव की स्थिति, लोग रहे परेशान

इस अवसर पर ये थे उपस्थित

इस उपलक्ष्य में विद्यालय प्रशासन की ओर से अभिभावकों, छात्रों तथा ग्रामीणों के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण की गई. मौके पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं में हेमंत पानी, सोमनाथ गिरी, अचिंत रजक, जय प्रकाश, कृष्णा पाल, दीपक कर, दीपांकर महतो, देवाशीष गिरी सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp