Ghatshila (Rajesh Chowbey) : सूर्य मंदिर विकास परिषद गोपालपुर की ओर से गुरुवार को चिंता हरण सूर्य मंदिर का चौथा स्थापना दिवस भक्ति भाव के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस को लेकर पूजा अर्चना में जजमान के रूप में राम जी मौर्य एवं उनकी पत्नी ने पुजारी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया. सर्वप्रथम भगवान सूर्य देव की सूर्योदय के बाद भव्य आरती के साथ पूजा शुभारंभ किया गया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया एफएलएन किट
सुबह 8: 30 बजे से सोड्समातृका एवं नवग्रह पूजन तत्पश्चात हवन पूजन हुआ. पूजा समाप्ति के बाद 1:30 बजे से सार्वजनिक भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस बीच निर्मला शुक्ला एवं टीम की महिलाओं द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुत किया गया. संध्या 5.30 बजे भगवान सूर्य देव का भव्य संध्या आरती के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत ठाकुर, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, आर के चटर्जी, राधेश्याम सिंह, सत्यनारायण पुष्टि, शैलेश सिंह, अधिवक्ता अजीत कुमार सहित काफी संख्या में मंदिर कमेटी के सदस्य एवं श्रद्धालु शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्लांट हेड का स्वागत नहीं कर पाया कान्वाई संगठन
[wpse_comments_template]