Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झूम घाटशिला, एक लहर संस्था की ओर से रविवार को घाटशिला-मऊभण्डार मुख्य पथ के किनारे फलदार और छायादार पौधे लगाया गया. अब तक इस क्षेत्र में कुल 40 पौधे लगाये जा चुके हैं. आनेवाले दिनो में और पौधे लगाना प्रस्तावित है. संयोजक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि रविवार को आम, नीम और कटहल के पौधे लगाए गए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-library-and-roads-are-ready-in-the-east-now-the-foundation-stone-is-laid/">जमशेदपुर
: पूर्वी में लाइब्रेरी व सड़कें बन कर तैयार, अब शिलान्यास रविवार को सम्पन्न पौधरोपण कार्यक्रम में श्रद्धा क्लासेज घाटशिला के संचालक अजय चक्रवर्ती के साथ उनके विद्यार्थियो सुमित सीट, दुर्गा सोरेन, सव्यसाची पाल, मो कैफ की विशेष भूमिका रही. अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित पर्यावरण सरोकार के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष आशीष चक्रवर्ती, सचिव अमलान राॅय, जयंत सीट, अशोक कुमार सीट, विमल सिंह, अजम्बर पातर के साथ अभिषेक सिन्हा और सावरमल अग्रवाल उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
घाटशिला : मऊभण्डार मुख्य मार्ग किनारे लगाए गए फलदार और छायादार पौधे

Leave a Comment