Jamshedpur : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह झारखंड आंदोलनकारी मोहन कर्मकार की मां कुलो देवी का सोनारी आवास पर शुक्रवार को निधन हो गया. कुली देवी 89 वर्ष की थीं. वे कुछ दिनों से बीमार चल थीं. कुलो देवी के पांच बेटे और तीन बेटी हैं. उनके दो बेटों का देहांत हो चुका है. कुलो देवी का अंतिम संस्कार पार्वती घाट में किया गया. वहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनेक नेता पहुंचे थे. उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, राजू गिरी, गोपाल महतो, गणेश चौधरी, श्यामल करमाकर, निमाई मंडल, मनोज यादव समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/JMM-MOHAN-KARMKAR-1-350x250.jpg"
alt="" width="350" height="250" />
इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/ajsu-will-take-out-public-awareness-march-in-every-village-panchayat-before-the-assembly-gherao-2/">विधानसभा
घेराव के पहले आजसू हर गांव-पंचायत में निकालेगी जनजागरण मार्च [wpse_comments_template]
Leave a Comment