Search

Ghatshila : घाटशिला मुख्य बाजार की सड़क जर्जर, 7 वर्षों से नहीं हुई मरम्मत

  • इस सड़क से हजारों छात्र-छात्राएं स्कूल-कॉलेज करते हैं आना-जाना
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला मुख्य बाजार की जर्जर सड़क से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए हैं, जबकि पीएससी सड़क की गिट्टी से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. एकमात्र यह सड़क शहर के साथ-साथ रेलवे स्टेशन से भी जोड़ती है. इस सड़क से हजारों छात्र-छात्राएं स्कूल-कॉलेज आना-जाना करते हैं. नाली की व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण हल्की बारिश में पूरी सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा होने से पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्य सड़क सात वर्ष पहले बनाई गयी थी. इसके बाद सड़क की मरम्मत कभी नहीं होने से सड़क दिन प्रतिदिन जर्जर होने लगी. पिछले दिन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का पावड़ा मैदान में आयोजित कार्यक्रम से पहले उनके जाने वाले सड़क मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-goda-farming-farming-of-farmers-of-saranda-is-dependent-on-monsoon-rains/">Kiriburu

: गोड़ा खेती – मॉनसून की बारिश पर निर्भर है सारंडा के किसानों की खेती

सीएम को आना था इसलिए रातों-रात भर दिये गड्ढे

ओवरब्रिज के समीप बड़े-बड़े गड्ढे एवं गोपालपुर शिव मंदिर के पास वर्षों से जर्जर सड़क की मरम्मत रातों रात करा दी गई, पर मुख्य सड़क की मरम्मत को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी ने भी सात वर्षों में कभी पहल नहीं की. इससे लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक रामदास सोरेन इस सड़क से आना-जाना करते हैं पर इन्होंने भी कभी कोई पहल नहीं की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp