Search

घाटशिला : राज्यस्तरीय कायाकल्प पुरस्कार में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल बना उप विजेता

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के उच्च मापदंडों पर बेहतर प्रर्दशन करने वाले स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प पुरस्कार दिया जाता है. राज्य स्तरीय कायाकल्प एवार्ड समिति द्वारा वर्ष 2021-22 के कायाकल्प पुरस्कार के लिए विभिन्न मानकों को पुरा करने वाले एवं उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले पूरे कोल्हान के 55 स्वास्थ्य संस्थाओं को एवार्ड के लिए चयन किया गया है. इसमें पूरे झारखंड में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल को अनुमंडल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तौर पर उप विजेता घोषित किया गया है. यानी दूसरा स्थान मिला है. [caption id="attachment_402977" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Ghatshila-Anumandal-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> हेल्थ एंड वेलनेस का पहला पुरस्कार जितने वाले अमाईनगर के स्वास्थ्यकर्मी.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bhatia-basti-development-committee-demanded-action-on-the-sensor-and-engineer/">आदित्यपुर

: संवेदक व इंजीनियर पर भाटिया बस्ती विकास समिति ने की कार्रवाई की मांग

हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का पहला पुरस्कार घाटशिला पंचायत को

हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के तौर पर पूरे झारखंड में घाटशिला पंचायत के अमाईनगर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को पहला स्थान, गालूडीह क्षेत्र के जोड़सा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को दूसरा, घाटशिला प्रखंड के भदुआ पंचायत के पुनगोड़ा गांव में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को तीसरा स्थान मिला है. वहीं केशरपुर और बड़ाजुड़ी के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशस्त्री पत्र मिला है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-durga-puja-pandal-of-maa-bhavani-youth-club-was-done-the-theme-base-will-be-the-pandal/">आदित्यपुर

: मां भवानी यूथ क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ भूमिपूजन, थीम बेस होगा पंडाल

यह पुरस्कार सभी स्वास्थ्यकर्मियों के कड़ी मेहनत का फल

इन दोनों कैटेगरी में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के अधीन चलने वाले सेंटरों को पुरस्कार के रूप में चयनित किये जाने पर सभी स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित एवं गौरवान्वित हैं. इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक शंकर टुडू ने कहा कि यह सभी स्वास्थ्यकर्मियों के कड़ी मेहनत का फल है. अगले दौर में हम पहला पुरस्कार जितने का प्रयास करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp