Search

घाटशिला : आदिवासी बच्चों को सरकार विदेशों में इंजीनियरिंग व डॉक्टरी पढ़ा रही : हेमंत सोरेन

Ghatshila (Rajesh chowbey) : माझी परगना महाल मैदान पावड़ा में आयोजित महाल के महासम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज को लेकर सरकार काफी गंभीर है. आदिवासी समाज के बच्चों को सरकार अपने खर्चे से विदेशों में डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवा रही है. बहुत जल्द एक कानून लाकर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी को लेकर फ्री कोचिंग कराया जाएगा. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर, एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक सहित अन्य के बच्चों को भी प्राथमिकता के आधार पर मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएनटी एक्ट के तहत आदिवासी समाज के लोगों को बैंक से ऋण उपलब्ध नहीं होती है. समाज के लोगों को बैंक से ऋण देने के लिए सरकार गारंटर बनने को तैयार है. आप लोन लेकर अपना बिजनेस करें. खुद को स्वावलंबी बनाएं, इसके लिए सरकार हरसंभव मदद करने को तैयार है. इसके अलावा उन्होंने स्वशासन व्यवस्था, संस्कृति, परंपरा, भाषा सहित अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Ghatshila-CM-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-anjali-banra-became-the-block-president-of-social-welfare-anganwadi-association-khuntpani-branch/">चाईबासा

: समाज कल्याण आंगनबाडी संघ खूंटपानी शाखा की प्रखंड अध्यक्ष बनीं अंजली बानरा

सीएम ने शहीद गणेश की मां कापरा को दिया नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गलवान घाटी में शहीद गणेश हांसदा की मां कापरा हांसदा को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, विधायक रामदास सोरेन सहित देश पारगना, तोरफ पारगना ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर विधायक समीर महंती, विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन सहित काफी संख्या में समाज के लोग और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-mandar-by-election-congress-candidate-shilpi-neha-tirkey-won-by-more-than-23000-votes/">BREAKING:

मांडर उपचुनावः कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने मारी बाजी, 23000 से ज्यादा मतों से जीतीं !

पारंपरिक वेशभूषा में सीएम का किया स्वागत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Ghatshila-MOB-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> मुख्य मंत्री के आगमन पर संथाल समाज के महिला व पुरुष पारंपरिक वेश भूषा में मुख्य सड़क पारंपरिक रुप से स्वागत कर नृत्य करते हुए मुख्यमंंत्री को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. मंच पर मुख्यमंत्री को पारंपरिक अंग वस्त्र प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबोधन से पूर्व अचानक हुई मूसलाधार बारिश से थोड़े समय के लिए लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. लोग कुर्सी सिर पर रख कर बारिश से बचने का प्रयास कर रहे थे. बारिश इतनी तेज थी कि पूरे पंडाल में बारिश का पानी घुस गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp