Ghatshila (Rajesh Chowbey) : हेमंत सरकार सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद मंगलवार को घाटशिला में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है जिसके कारण हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 2024 में पूरे देश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. झारखंड की जनता ने अलग राज्य बनने के बाद जो सपना देखा था वह पूरा नहीं हुआ. हेमंत सोरेन की सरकार ने डेढ़ वर्षो तक कोविड-19 को लेकर आम जनता के लिए जिस तरह से काम किया यह पूरे राज्य की जनता देख रही है. इसके अलावा राज्य की जनता तथा कर्मचारियों का अपार समर्थन मिल रहा है. इसका कारण है कि सर्वजन पेंशन योजना के साथ-साथ झारखंड सरकार ने ओल्ड पेंशन योजना लागू किया साथ ही साथ पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान आंगनबाड़ी सेविकाओं का तथा पुलिस जवानों का जो काम किया है इससे कर्मचारी वर्ग में भी सरकार को अपार समर्थन मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jmm-and-shibu-soren-are-responsible-for-the-plight-of-the-tribals-salkhan/">जमशेदपुर
: आदिवासियों की दुर्दशा के लिये जेएमएम व शिबू सोरेन जिम्मेवार- सालखन ओबीसी को विशेष आरक्षण
उन्होंने कहा कि सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी कि ओबीसी को विशेष आरक्षण तथा 32 का खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू की जाएगी. विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि गैर भाजपा की सरकार वाली राज्य में ईडी तथा सीबीआई का छापा केंद्र सरकार के इशारे पर पड़ रही है. परंतु झारखंड में केंद्र सरकार का यह योजना पूरी तरह विफल रही. झारखंड के सभी विधायकों ने एकजुटता का परिचय देकर भाजपा के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-cultural-program-organized-on-the-foundation-day-of-kasturba-gandhi-residential-school/">मनोहरपुर
: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित लिफाफे में हेमंत के खिलाफ कौन सा षड्यंत्र रचा गया
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कौन सा लिफाफा मिला है जो महामहिम राज्यपाल खोलने से कतरा रहे हैं. राज्य की जनता जानना चाहती है उस लिफाफे में हेमंत सरकार के खिलाफ कौन सा षड्यंत्र रचा गया है. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जगदीश भगत, विकास मजूमदार, काजल डॉन, सतीश सीट सहित कई अन्य झामुमो नेता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment