Search

घाटशिला : बालू के अवैध कारोबार का अंतर प्रांतीय ठिकाना बन गया है गुड़ाबांदा

Ghatshila : ओडिशा सीमा से सटे नक्सल मुक्त गुड़ाबांदा प्रखंड में माफिया राज कायम हो गया है. स्वर्णरेखा नदी के विभिन्न घाटों से माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव धड़ल्ले से हो रहा है. यह प्रखंड अवैध रूप से बालू के कारोबार का अंतर प्रांतीय ठिकाना बन गया है. बालू माफिया सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे हैं. प्रखंड के बनमाकड़ी पंचायत में स्वर्णरेखा नदी के स्वर्गछिड़ा घाट से रोजाना 40 से 50 डंपर बालू का उठाव होता है. डंपरों से बालू को जमशेदपुर, ओडिशा और पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट के पास बालू का अकूत भंडार है. खनन विभाग और प्रशासन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-allegation-of-forced-construction-of-bypass-road-by-construction-company-no-compensation-for-land-acquired-by-ryots-resentment/">पलामू

: कंस्ट्रक्शन कम्पनी पर जबरन बाईपास सड़क का निर्माण किये जाने का आरोप, रैयतों को अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं, आक्रोश

रातभर चलता है बालू ढुलाई का काम

जानकारी के मुताबिक दिन में स्वर्णरेखा नदी से बालू का उठाव कर ट्रैक्टरों द्वारा श्मशान घाट के पास जमा किया जाता है. रात में डंपरों से इस बालू को अन्यत्र भेजा जाता है. बालू की ढुलाई का यह खेल रात भर चलता है. ग्रामीणों के मुताबिक बालू से लदे डंपर गुड़ाबांदा, श्यामसुंदरपुर, डुमरिया और मुसाबनी थाना के पास से होते हुए ही गुजरते हैं. प्रखंड क्षेत्र के अन्य कई बालू घाटों पर भी अवैध रूप से बालू का उत्खनन हो रहा है. खबरों के मुताबिक इस नदी घाट के अलावा श्यामसुंदर थाना क्षेत्र के चंदनपुर घाट से भी बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है. विदित हो कि पिछले दिनों प्रशासन ने यहां बालू लोड करते छह हाईवा को जब्त किया था. इसके बावजूद यहां बालू का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से हो रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp