Search

घाटशिला : पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार, लोगों ने जमकर मनाया नववर्ष

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : नए वर्ष के स्वागत को लेकर घाटशिला प्रखंड के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों में रविवार को पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. लोगों ने पिकनिख का जमकर लुफ्त उठाया. पर्यटकों की भीड़ के कारण क्षेत्र गुलजार बना रहा. पर्यटन क्षेत्र में घाटशिला पुलिस के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यवस्था की गई थी. इसके बावजूद बुरुडीह डैम सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाया. पुलिस प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बनी रही ताकि नए वर्ष के खुशी में किसी तरह का खलल पैदा ना हो. खासकर बुरुडीह डैम, गालूडीह बराज डैम मऊभंडार स्वर्णरेखा नदी सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कोई भी खास इंतजाम नहीं किए गए थे. इसे भी पढ़ें : दिलवालों">https://lagatar.in/city-of-hearts-hazaribagh-new-year-celebration-with-the-poor/">दिलवालों

का शहर हजारीबाग : गरीबों संग नववर्ष का जश्न
लोगों ने इसके बावजूद नए साल का जमकर स्वागत करते हुए आनंद उठाया हालांकि शाम तक नए वर्ष के स्वागत को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं मिली. घाटशिला पुलिस के द्वारा पुलिस पदाधिकारी सहित जवान को तैनात किया गया था. प्रशासन की ओर से हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर खासकर नजर बनाए हुए थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp