Ghatshila (Rajesh Chowbey) : दहीगोड़ा स्वर्णरेखा नदी किनारे स्थित ब्रह्मऋषि योगदानंद सन्यास आश्रम में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेश्वर शिवलिंग की विशेष रुद्राभिषेक किया गया. आश्रम के मुख्य पुजारी स्वामी कृष्णानन्द गिरी ने बताया कि वर्ष 2000 में इस आश्रम की स्थापना हुई तब से किसी भी कार्यक्रम के अवसर पर भक्तों के सहयोग से नारायण भोज आदि की व्यवस्था की जाती है. गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के पुराने सदस्य हिमांशु शेखर साहू, देवनाथ सिन्हा, प्रोमोथो पाल, शीला पाल, सोमाजिता बासु, स्वपन कुमार माझी, पिंटू नमाता, रंजीत कुमार बेरा, राजेन्द्र नमाता, शिवशंकर उस्ताद, सुधीर के मैटी, भास्कर चंद्र बाग, उज्ज्वल गोराई ने मुख्य भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-workshop-on-horticulture-and-farming-organized/">बहरागोड़ा
: बागबानी तथा खेती विषय पर कार्यशाला का आयोजन [wpse_comments_template]
घाटशिला : ब्रह्मऋषि योगदानंद सन्यास आश्रम में मनाई गई गुरु पूर्णिमा

Leave a Comment