Search

Ghatshila: पेयजल आपूर्ति योजना पर तीन पंचायतों के मुखिया ने की बैठक

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पेयजल आपूर्ति योजना को लेकर शनिवार को पावड़ा, घाटशिला एवं गोपालपुर पंचायत के मुखिया, जल सहिया एवं प्लंबर की बैठक पावड़ा पंचायत भवन परिसर में आयोजित की गई. बैठक के दौरान दहीगोड़ा स्थित जल मीनार तथा नदी किनारे बने इंटक वेल के जर्जर हो चुकी पाइप को तत्काल बदलने की जरूरत बताई गई. पाइप खराब रहने के कारण जलमीनार में पानी सही तरीके से चढ़ नहीं पा रहा है. इसके कारण तीनों पंचायतों के लोगों को समय पर पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है. तीनों पंचायतों के मुखिया एवं जन सहिया ने प्लंबर के साथ स्थल का निरीक्षण कर तत्काल पाइप बदलने पर सहमति बनाई. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-yoga-awareness-camp-of-patanjali-family-in-mango/">Jamshedpur

: मानगो में पतंजलि परिवार का योग जागरुकता शिविर

पेयजल आपूर्ति योजना का संचालन तीनों पंचायतों के मुखिया की देखरेख में की जाती है

ज्ञात हो कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से दाहीगोड़ा स्थित जलमीनार से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजना का संचालन तीनों पंचायतों के मुखिया की देखरेख में की जाती है. बैठक में मुख्य रूप से पावड़ा पंचायत की मुखिया पार्वती मुर्मू घाटशिला पंचायत के मुखिया प्रफुल्ल हांसदा एवं गोपालपुर पंचायत की मुखिया सांखी हांसदा, जल सहिया सोमा आदित्य, अनीता सीट, मीता मिश्रा सहित अन्य शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp