: विद्या विकास समिति के जमशेदपुर विभाग के प्रधानाचार्यों की बैठक संपन्न
जलपान की भी व्यवस्था की गई
उन्होंने ने कहा कि इसके अलावा कई महिलाओं को थायराइड जांच कराने की जरूरत पड़ती है वह जांच बाहर से किया जाता है. नियमित जांच से हाई रिस्क का पता चलता है. इसके कारण समय रहते हुए सारी व्यवस्था की जाती है. उन्होंने कहा नियमित जांच में एचआईवी, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस, वीडीआरएल आदि का जांच किया जाता है. पूरे प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग से तीन अल्ट्रासाउंड केंद्र में एमयू किया गया है. साथ ही गर्भवती महिलाओं को अस्पताल की ओर से जांच कराने के बाद जलपान भी कराने की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक गांव में सहिया दीदी रखी गई है उनकी जिम्मेदारी है कि महिलाओं का समय पर नियमित जांच कराएं. इसे भी पढ़ें :सड़क">https://lagatar.in/dependents-of-16-people-who-died-of-road-accident-and-snakebite-will-get-compensation/">सड़कदुर्घटना और सर्पदंश से मरने वाले 16 लोगों के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा [wpse_comments_template]