Search

सरायकेला : जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड एवं सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कहा जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें उचित मंच प्रदान करने की. उन्होंने कहा सरायकेला खरसावां जिला का तीरंदाजी और फुटबॉल के क्षेत्र में गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-where-nature-teaches-us-a-lesson-it-also-gives-us-grains-mp-geeta-koda/">चाईबासा

: प्रकृति जहां हमें सबक भी सिखाती है तो हमें दाना भी देती है सांसद : गीता कोड़ा
[caption id="attachment_366801" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Seraikela-Football-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि.[/caption]

प्रखंड स्तरीय विद्यालय से प्रारंभ होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाती है फुटबॉल

समारोह को जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने संबोधित करते हुए अपने स्वागत भाषण में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह एकमात्र स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता है जो प्रखंड स्तरीय विद्यालय से प्रारंभ होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेली जाती है. आज की खेल में 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक वर्ग प्रतियोगिता में जिले के कुचाई, खरसावां, सरायकेला, राजनगर, गम्हरिया, ईचागढ़, नीमडीह एवं कुकड़ू प्रखण्ड की टीमों ने हिस्सा लिया.

उद्घाटन समारोह में ये लोग हुए शामिल

उद्घाटन समारोह में लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, डीएसए सचिव मो. दिलदार, आयोजन समिति के रविंद्र प्रधान एवं रविंद्र पडीहारी, साइक्लिंग संघ के सचिव दिलीप कुमार गुप्ता, एडवेंचर एक्टिविटीज ऑर्गनाइजेशन के गुरप्रीत सिंह, निरंजन महतो, डी एस ए के पिनाकी रंजन, फुटबॉल प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी एवं तीरंदाजी संघ के हिमांशु शेखर मोहंती सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp