Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ प्रखंड में बीते एक माह से 15 हाथियों का झुंड प्रखंड के विभिन्न गांव के जंगलों एवं कैनाल किनारे विचरण करते देखा जा रहा है. इस कारण टुसू पर्व पर विभिन्न गांव में होने वाले आयोजनों व प्रतियोगिता में शामिल होने वाले ग्रामीणों के बीच भय बना हुआ है. मंगलवार को 15 हाथियों का झुंड एक हाथी के बच्चे के साथ रावताड़ा पंचायत के पलासबनी, कारूआकाटा के जंगल एवं कैनाल के समीप विचरण करते देखा गया. इन हाथियों को ग्रामीणों ने अपने स्तर से पटाखा फोड़कर जंगल में वापस भेजा. शाम के समय हाथियों का झुंड निश्चिंतपुर एवं बेहड़ा जंगल के नहर के मेड में दिखा. अब ग्रामीण काफी भयभीत है. हालांकि मंगलवार देर शाम तक जंगली हाथियों ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया था. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-demand-to-withdraw-power-theft-case-on-divyang-and-waive-fine/">चाकुलिया
: दिव्यांग पर हुए बिजली चोरी केस वापस लेने और फाइन माफ करने की मांग [wpse_comments_template]
घाटशिला : पलासबनी जंगल एवं कैनाल के समीप 15 हाथियों का झुंड कर रहा विचरण

Leave a Comment