Search

घाटशिला : महाविद्यालय में लगेगा हाई मास्ट सोलर लाइट : सांसद

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी ने सांसद विद्युत बरण महतो से जमशेदपुर स्थित उनके कार्यालय में मिलकर घाटशिला महाविद्यालय के विकास में सहयोग करने की मांगा की तथा एक मांग पत्र सौंपा. प्राचार्य ने सांसद को बताया कि घाटशिला महाविद्यालय पूर्वी सिंहभूम जिला के एकमात्र नैक द्वारा `ए` ग्रेड मान्यता प्राप्त ऐसा महाविद्यालय है जहां ग्रामीण क्षेत्र के सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. इस महाविद्यालय का पुन: ग्रेडिंग देने हेतु नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल (नैक) की टीम को आमंत्रित किया जाना है. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-tata-steel-foundation-conducts-scholarship-examination-for-school-children/">मझगांव

: टाटा स्टील फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की छात्रवृत्ति परीक्षा

सांसद ने प्राचार्य को किया आश्वस्त

इससे पूर्व महाविद्यालय के आधारभूत संरचना एवं सौंदर्यीकरण का विकास होना आवश्यक है. प्राचार्य ने सांसद से महाविद्यालय परिसर में 15 सौ मीटर पीसीसी पथ का निर्माण करवाने, 3000 वर्ग मीटर पेवर ब्लॉक लगवाने तथा दो हाई मास्ट सोलर लाइट सांसद कोष से लगवाने का आग्रह किया. इस पर सांसद विद्युत वरण महतो ने प्राचार्य को आश्वस्त किया कि हाई मास्ट लाइट लगवा देंगे अन्य मांग भी पूरा कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि घाटशिला महाविद्यालय के विकास में वे पूर्ण सहयोग करेंगे. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-brilliant-victory-of-youth-striker-team-in-police-public-friendly-match/">जगन्नाथपुर

: पुलिस-पब्लिक मैत्री मैच में युथ स्ट्राईकर टीम की शानदार जीत

घाटशिला विधायक ने दिये मुख्य द्वार बनाने के लिए फंड

प्राचार्य डॉ. चौधरी ने बताया कि घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के विधायक निधि से 18 लाख रुपए के प्राक्कलित राशि से अगले माह से महाविद्यालय का भव्य मुख्य द्वार बनाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया के मुख्य द्वार का शिलान्यास अगले सप्ताह विधायक रामदास सोरेन के हाथों होना तय हुआ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp