Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अनियंत्रित बाइक से गिरकर गुरुवार को पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल पति-पत्नी को ऑटो से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरएन सोरेन ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया है. डॉ सोरेन ने बताया कि महिला के सिर, मुंह तथा शरीर के अन्य हिस्से में काफी चोट लगी है. कई जगह स्टिच करना पड़ा है. जबकि पति के मुंह पर गहरा जख्म हुआ है. घटना के संबंध में घायल युवक किशुन सोरेन ने बताया कि अपने घर पिताजुड़ी गांव से अपनी पत्नी बाहा सोरेन के साथ बाइक से धालभूमगढ़ बाजार जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को देखकर अपने को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर फोरलेन पर गिर गए. इस दुर्घटना में पत्नी को गंभीर चोट लगी है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया एफएलएन किट